सिल्ली : सिल्ली रेलवे कॉलोनी में सोमवार की रात 11 हजार वोल्ट लाइन का तार गिर गया. इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन कॉलोनी में रात से ही बिजली गायब है. लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी. इसके बाद लाइन काटी गयी.
चिकित्सा शिविर 29 को
मुरी : सेवा झालदा की ओर से 29 जून को चर्म रोग नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. यह जानकारी सेवा के सचिव महेंद्र कुमार रूंगटा ने दी. शिविर 10 बजे से अपराह्न् दो बजे तक सेवा प्रांगण झालदा में लगेगा.