दुलमी : दुलमी प्रखंड के सीरू पंचायत सचिवालय बन कर तैयार हो गया है, लेकिन कुछ काम नहीं होने के कारण इसका उपयोग नहीं हो रहा है. भवन के अंदर शौचालय, खिड़की, दरवाजे आदि नहीं लगाये गये हैं.
बताया जाता है कि काफी पहले इस भवन का निर्माण कराया गया था, लेकिन सिर्फ दो तल्ला छत ढलाई व बाहर के कमरों में खिड़की, दरवाजा आदि लगा कर छोड़ दिये गये थे. इसके बाद भवन को अधूरा छोड़ दिया गया था.
पंचायत में आवश्यकताएं : मुखिया ने बताया कि इस पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र व आंगनबाड़ी भवन नहीं बना है. पंचायत भवन में कंप्यूटर की आवश्यकता है. विद्यालय में सरकारी शिक्षक की कमी है. पथ किनारे नाली की आवश्यकता है. प्रियातु सरकारी तालाब में गहरीकरण व गॉर्डवॉल एवं सीढ़ी की आवश्यकता है.
बीआरजीएफ योजना के तहत किये गये कार्य : बीआरजीएफ योजना के तहत प्रियातु में 91 हजार की लागत से नाली निर्माण का कार्य किया गया है. वहीं, सीरु में एक लाख 53 हजार, मदगी में 70 हजार व भालू में 81 हजार की लागत से पीसीसी पथ निर्माण कार्य कराया गया है.
– वासुदेव –