Advertisement
कुजू : ई -ऑक्शन कोयला करमा रोड सेल में देने का भरोसा, आश्वासन मिलने पर ट्रांसपोर्टिंग कार्य चालू
करमा परियोजना में झामुमो के बैनर तले रैयत विस्थापित, प्रभावित, मजदूर व लोकल सेल समिति द्वारा ई -ऑक्शन से कोयले की मांग को लेकर हो रहा आंदोलन बुधवार को सातवें दिन वार्ता के बाद समाप्त हो गया. वार्ता सीसीएल कुजू महाप्रबंधक कार्यालय में हुई. इसमें महाप्रबंधक हर्षद दत्तार ने मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की […]
करमा परियोजना में झामुमो के बैनर तले रैयत विस्थापित, प्रभावित, मजदूर व लोकल सेल समिति द्वारा ई -ऑक्शन से कोयले की मांग को लेकर हो रहा आंदोलन बुधवार को सातवें दिन वार्ता के बाद समाप्त हो गया. वार्ता सीसीएल कुजू महाप्रबंधक कार्यालय में हुई. इसमें महाप्रबंधक हर्षद दत्तार ने मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की मौजूदगी में वार्ता की.
वार्ता के दौरान महाप्रबंधक ने आंदोलनकारियों को 21 दिनों के अंदर ई -ऑक्शन के तहत कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. आंदोलनकारियों की मांग पर ट्रांसपोर्टिंग कार्य में डंपर व हाइवा की जगह ट्रकों के माध्यम से कोयला ढुलाई के प्रस्ताव पर सहमति बनी.
इसके बाद परियोजना का बंद ट्रांसपोर्टिंग कार्य चालू हुआ. वार्ता में प्रबंधन की ओर पीओ आनंद मोहन, एसओपी केके सिंह, आंदोलनकारियों की ओर से झाकोमयू के क्षेत्रीय सचिव रामचंद्र वर्मा, लोकल सेल प्रभारी राजकुमार महतो, सेल अध्यक्ष रामेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि मोहरलाल महतो, उपाध्यक्ष पुनीत करमाली, रामनाथ महतो, राजनाथ महतो, भुनेश्वर महतो, खागेश्वर महतो, सुखदेव राम मुंडा, लाल मोहम्मद, हीरामन करमाली, देवकी महतो, कजरूलाल महतो, दिनेश महतो मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement