Advertisement
इ -ऑक्शन से कोयला मुहैया कराने पर बनी सहमति, परियोजना का ट्रांसपोर्टिंग कार्य शुरू
कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र अंतर्गत करमा परियोजना में लोकल सेल समिति व मजदूरों ने झामुमो के बैनर तले बंद ट्रांसपोर्टिंग व क्रशर के मामले में रविवार को महाप्रबंधक कार्यालय में वार्ता की. इसमें मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की मौजूदगी में कुजू महाप्रबंधक हर्षद दत्तार ने आंदोलनकारियों के साथ वार्ता की. इस दौरान विभिन्न […]
कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र अंतर्गत करमा परियोजना में लोकल सेल समिति व मजदूरों ने झामुमो के बैनर तले बंद ट्रांसपोर्टिंग व क्रशर के मामले में रविवार को महाप्रबंधक कार्यालय में वार्ता की. इसमें मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की मौजूदगी में कुजू महाप्रबंधक हर्षद दत्तार ने आंदोलनकारियों के साथ वार्ता की.
इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर सहमति बनी. आंदोलनकारियों ने कहा कि रोड सेल से हजारों लोग जुड़े हुए हैं. इनकी रोजी- रोटी रोड सेल से चलती है. ऐसी स्थिति में ई- ऑक्शन के कोयले को बंद करना सीसीएल की गलत नीति है. लोगों के हितों को समझते हुए ई -ऑक्शन के कोयले को रोड सेल में उपलब्ध कराना चाहिए. इस पर महाप्रबंधक ने 12 दिसंबर तक ई -ऑक्शन का कोयला मुहैया कराने के प्रति आश्वस्त कराया. इसके बाद परियोजना का ट्रांसपोर्टिंग कार्य शुरू किया गया.
वहीं, आंदोलनकारियों ने प्रबंधन से सेल समिति के साथ वार्ता करने के बाद क्रशर प्लांट को चालू करने, परियोजना द्वारा उत्पादन कोयले के आधे भाग को ट्रांसपोर्टिंग व आधे को स्टॉक में रखने पर सहमति बनी. वार्ता में विधायक श्री पटेल ने महाप्रबंधक को कायाकल्प योजना के तहत किये जा रहे कार्य को गुणवत्तापूर्वक कराने की बात कही.
बाद में महाप्रबंधक ने विधायक को सीएसआर फंड की योजनाअों की जानकारी दी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से मैनेजर एस सत्यानारायण, सेल ऑफिसर राजकुमार, निशांत व आंदोलनकारियों की ओर से झामुमो वरीय नेता रामचंद्र वर्मा, झामुमो केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो, सेल अध्यक्ष रामेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि मोहरलाल महतो, पुनित करमाली, सहदेव महतो, राजनाथ महतो, प्रेमचंद मुंडा, खागेश्वर महतो, डॉ गिरधारी, भुनेश्वर महतो, अजय महतो, बीरबल मुंडा, अर्जुन मुंडा, तिलू महतो, महेंद्र यादव, संजय मुंडा, दामोदर यादव, लाल मोहम्मद अंसारी, मो यासिन मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement