बलसगरा : ग्राम तोयरा निवासी मुकुंद तुरी विद्युत विभाग के रवैये से काफी परेशान हैं. वह गरीब बीपीएलधारी हरिजन हैं. इस संबंध में मुकुंद का कहना है कि विद्युत विभाग को 11 जनवरी 2003 को विद्युत कार्यपालक अभियंता, रामगढ़ को आवेदन देकर तथा बकाये बिजली बिल का भुगतान कर अपना कनेक्शन कटवा दिया था. फिर भी विभाग के लोगों द्वारा बकाये बिल के नाम पर नौ हजार रुपये की मांग की जा रही है.
उक्त कनेक्शन कटवाने के बाद अपनी पत्नी मैनुआ देवी के नाम से नया कनेक्शन लिया है. इसके बिल का भुगतान प्रत्येक माह किया जा रहा है. उनका कहना है कि वे पति-पत्नी एक ही मकान में रहते हैं. लेकिन जबरन विभाग के लोगों द्वारा राशि की मांग की जा रही है. रुपये नहीं देने पर मामला दर्ज करने की बात की जाती है. इस संबंध में आजसू पार्टी के रामगढ़ जिला उपाध्यक्ष राम भजनलाल महतो ने बताया कि 12 सितंबर 2012 को रामगढ़ पुलिस अधीक्षक व रामगढ़ विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था. इसमें अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि छानबीन कर इस बिल को रोका जायेगा. लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं हुई.