28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ व सीओ भी घंटों रहे ग्रामीणों के घेरे में

रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के दोहाकातू पंचायत के लोलो झरना टोला में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में राशि की उगाही करने के आरोप में पंचायत सेवक महेश्वर महतो को कई घंटे तक बंधक बनाये रखा गया. इस दौरान सूचना पर मुखिया कलावती देवी भी वहां पहुंची. मामले की सूचना पर लोलो […]

रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के दोहाकातू पंचायत के लोलो झरना टोला में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में राशि की उगाही करने के आरोप में पंचायत सेवक महेश्वर महतो को कई घंटे तक बंधक बनाये रखा गया. इस दौरान सूचना पर मुखिया कलावती देवी भी वहां पहुंची. मामले की सूचना पर लोलो झरना टोला के ग्रामीणों के बीच पहुंची बीडीओ नम्रता जोशी, सीओ अमृता कुमारी, प्रमुख नारायण करमाली सहित अन्य पदाधिकारियों से भी राशि उगाही को लेकर विरोध जताते हुये ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया.

बाद में एलआरडीसी गौरांग महतो के आने व ग्रामीणों को राशि उगाही मामले की जांच कराने सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार को झरना टोला में शिविर लगाने के आश्वासन के बाद पदाधिकारियों को छोड़ा गया.

क्या है मामला
दोहाकातू पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विकास योजनाओं में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक द्वारा राशि उगाही को लेकर मुखिया कलावती देवी व वार्ड सदस्यों ने नौ मई को डीसी को एक आवेदन देकर जांच की मांग की थी. इस मामले में उपायुक्त ने जांच करने का निर्देश डीआरडीए निदेशक को दिया़ इसी बीच मंगलवार की सुबह दोहाकातू के पंचायत सेवक महेश्वर महतो लोलो के झरना टोला पहुंचे. जिन ग्रामीणों ने पंचायत सेवक पर राशि उगाही का आरोप लगाया था, उनसे लिखित ले रहे थे कि उनके द्वारा किसी प्रकार की राशि पंचायत सेवक को नहीं दी गयी है. इसी पर ग्रामीण भड़क गये और मामले की सूचना मुखिया कलावती देवी को दी. मुखिया के पहुंचते व ग्रामीणों ने पंचायत सेवक को वहां रोक लिया.
डोकाहातू के झरना टोला में घंटों होता रहा हंगामा, अफसरों के समझाने पर माने गांव के लोग
इन लाभुकों ने पंचायत सेवक पर लगाया आरोप
प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्ष 2016-17 की स्वीकृति के नाम पर राशि उगाही का आरोप पंचायत सेवक महेश्वर महतो पर लगाया गया है. आरोप लगाने वालों में सुदर्शन महतो, मारवारी महतो, सुदर्शन महतो, सोहर महतो, टेकलाल महतो, नरेश महतो, सुगीया देवी, सेवधर मुंडा आदि शामिल हैं. इन लोगों ने पांच हजार से 13 हजार रुपये तक लेने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों की शिकायत की सूचना पर लोलो पहुंची थी: बीडीओ
बीडीओ रामगढ़ नम्रता जोशी ने बताया कि दोहाकातू में आंगनबाड़ी की सहायिका की मौत की जानकारी मिली थी. इसी मामले में बिरहोर टोला पहुंची थी. जहां मुझे पंचायत सेवक को लोलो में रोके जाने की जानकारी मिली. ग्रामीणों की शिकायत की सूचना पर लोलो पहुंची थी. ग्रामीणों की शिकायत व समस्याओं की जानकारी ली और वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी.
प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ली गयी राशि लाभुकों को लौटायी जाये: कलावती देवी
दोहाकातू मुखिया कलावती देवी ने बताया कि दोहाकातू पंचायत भवन में 16 मई को वार्ड सदस्य, बीडीओ व मुखिया की बैठक होनी थी. ऐसे में आनन-फानन में पंचायत सेवक द्वारा लिखित लिया जाना ग्रामीणों के साथ धोखा है. अगर पंचायत सेवक ने अवैध राशि नहीं ली है तो चुपके से लिखित क्यों ले रहा था. लाभुकों ने सभी की उपस्थिति में राशि उगाही करने की बात कही है. जिन लाभुकों से पीएमएवाइ के नाम पर पैसा लिया गया है, उसे उन्हें लौटाना होगा. इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत सेवक को झरना टोला आंगनबाड़ी केंद्र में रोका.
ग्राम विकास समिति गठन करने की सूचना देने लोलो गया था: महेश्वर महतो
इस संबंध में पंचायत सेवक महेश्वर महतो ने पूछे जाने पर बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर 17 मई को ग्राम लोलो में ग्राम विकास समिति का गठन करना है. इसी संबंध में आम सभा की सूचना ग्रामीणों को देने लोलो झरना टोला आया था. जहां ग्रामीणों ने मुझे रोक लिया. मैंने किसी से लिखित देने को नहीं कहा है.
ग्रामीणों को शिविर लगा कर योजनाओं का लाभ दिया जायेगा : गोरांग महतो
पदाधिकारियों को लोलो में बंधक बनाये जाने की सूचना पर डीसीएलआर सह प्रभारी एसडीओ गोरांग महतो लोलो झरना टोला पहुंचे. डीसीएलआर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जो आरोप लगा है,उपायुक्त के निर्देश पर इसकी जांच करायी जायेगी. इसके अलावे 16 मई को झरना टोला के ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान व योजनाओं के लाभ देने के लिए शिविर लगाया जायेगा. इसमें मेरे अलावे बीडीओ, सीओ, एमओ सहित अन्य पदाधिकारी ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे. तत्काल योजनाओं का लाभ देने की प्रक्रिया की जायेगी. इसके बाद पंचायत के अन्य टोला में भी शिविर लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें