18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षु डीएसपी व अंगरक्षक पर हमला मामले में दो गिरफ्तार

प्रशिक्षु डीएसपी राजेश यादव के आदेश पर पाटन थाना प्रभारी ने सहदेवा गांव के पास उक्त ट्रैक्टर व उसके चालक विवेक पांडेय को पकड़ लिया.

मेदिनीनगर. पाटन थाना क्षेत्र के साकनपीढ़ी नहर के पास बालू लदा स्वराज ट्रैक्टर जांच के दौरान ट्रैक्टर चालक ने प्रशिक्षु डीएसपी राजेश यादव व उनके अंगरक्षक को कुचलने का प्रयास किया है. वहीं ट्रैक्टर का पीछा करते हुए आरोपियों के घर पहुंची पुलिस पर गांव के ही लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में पाटन थाना प्रभारी लालजी व पाटन थाना सशस्त्र बल के हवलदार जितेंन्द्र कुमार देव को चोट लगी है. एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि डीएसपी राजेश यादव नावाजयपुर थाना के अनुसंधान को लेकर मेदिनीनगर से नावजायपुर थाना जा रहे थे. रास्ते में साकनपीढ़ी नहर के पास बिना नंबर प्लेट का बालू लदा स्वराज ट्रैक्टर परिवहन करते पाया गया. जब ट्रैक्टर को रूकने का इशारा किया गया, तब चालक ट्रैक्टर को लेकर भागने लगा. बाद में एसडीपीओ व उनके अंगरक्षक द्वारा ट्रैक्टर को रोका गया, लेकिन ट्रैक्टर चालक द्वारा आवश्यक कागजात नहीं दिखाया गया. जब तक उक्त ट्रेक्टर को रोक कर चालक से अवैध परिवहन के संबंध में पूछताछ की जा रही थी, तभी वहां पीछे से बाईक पर सवार दो व्यक्ति ट्रैक्टर के नजदीक आये, उसमें से एक व्यक्ति ट्रैक्टर पर सवार होकर ट्रैक्टर स्टार्ट कर वहां से भागने लगा. अंगरक्षक द्वारा ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास करने पर चालक ने ट्रैक्टर को पुलिस उपाधीक्षक एवं अंगरक्षक की ओर चढ़ाने का प्रयास करते हुए ट्रेक्टर को लेकर भागने लगा. ट्रैक्टर के बगल में मौजूद बाइक सवार भी ट्रैक्टर के आगे-आगे भागने लगा. इस बीच पाटन थाना प्रभारी सशस्त्र पुलिस बल जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और डीएसपी के साथ ट्रैक्टर व बाइक का पीछा करते हुए साकनपीढ़ी गांव पहुंचे, तो देखा कि बाइक से भाग रहा व्यक्ति साकनपीढी गांव के भिखारी सिंह उर्फ जगदीश सिंह के घर के अंदर प्रवेश कर रहा है. जब तक डीएसपी व पाटन थाना प्रभारी ने घर में प्रवेश कर रहे व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया. तब तक भिखारी सिंह उर्फ जगदीश सिंह व उनके परिवार के लोगों समेत अन्य 15-20 लोग लाठी डंडा लेकर पुलिस टीम की ओर बढ़ने लगे. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सभी को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन वे पुलिस टीम पर बल का प्रयोग करने लगे. जिसमें थाना प्रभारी लालजी व हवलदार जितेंद्र कुमार देव को चोट लगी है. पुलिस को पता चला कि भागा हुआ ट्रैक्टर टंडवा होते हुए जंघासी की तरफ जा रहा है. सूचना के बाद प्रशिक्षु डीएसपी राजेश यादव के आदेश पर पाटन थाना प्रभारी ने सहदेवा गांव के पास उक्त ट्रैक्टर व उसके चालक विवेक पांडेय को पकड़ लिया. बिना नंबर प्लेट के स्वराज ट्रेक्टर को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में पाटन थाना क्षेत्र के साकनपीढ़ी गांव के भिखारी सिंह, नितीश सिंह, राकेश सिंह, मीना देवी, सतीश सिंह, विवेक पांडेय व बाइक चालक विपुल पांडेय पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें