सीएम से मिलने पहुंचे सुदेश, सरना धर्म कोड पर हुई बातआदिवासियों को संवैधानिक अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है, विकास की मुख्यधारा से जोड़ेंवरीय संवाददातारांची. आजसू नेता सुदेश कुमार महतो ने मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की़ उन्होंने मुख्यमंत्री से मिल कर आदिवासी समाज के लिए अलग सरना धर्म कोड लागू करने की मांग रखी़ श्री महतो के साथ आजसू नेता डॉ देवशरण भगत और प्रभाकर तिर्की भी थे़ आजसू नेताओं का कहना था कि पूर्व विधायक कमल किशोर भगत भी सरना धर्म का मामला प्रमुखता के साथ उठाते रहे है़ं आजसू सुप्रीमो श्री महतो ने कहा कि आदिवासियों की विशिष्ट पहचान है़ सरना धर्मावलंबी प्रकृति पूजक और परंपरावादी है़ सरना धर्म की मान्यता जनगणना के माध्यम से नहीं मिलने के कारण उनकी धार्मिक पहचान समाप्त होने का संकट है़ देश के अन्य सभी समुदायों को उनकी सामाजिक, धार्मिक पहचान के साथ विकास की पूरी स्वतंत्रता है़ श्री महतो ने कहा कि जनगणना में आदिवासी धर्मावलंबी की गणना के लिए अलग से कोई कॉलम का निर्धारण नहीं होने की वजह से कई तरह की त्रुटियां रह गयी़ं आदिवासी जनसंख्या को हमेशा घटा कर दिखाया गया़ श्री महतो ने कहा कि इससे आदिवासियों को कई तरह के संवैधानिक अधिकारों से वंचित रहना पड़ा़ आजसू नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार पहल कर आदिवासियों को धार्मिक पहचान दे़ आदिवासियों का विकास सुनिश्चित किया जाये़
सीएम से मिलने पहुंचे सुदेश, सरना धर्म कोड पर हुई बात
सीएम से मिलने पहुंचे सुदेश, सरना धर्म कोड पर हुई बातआदिवासियों को संवैधानिक अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है, विकास की मुख्यधारा से जोड़ेंवरीय संवाददातारांची. आजसू नेता सुदेश कुमार महतो ने मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की़ उन्होंने मुख्यमंत्री से मिल कर आदिवासी समाज के लिए अलग सरना धर्म कोड लागू करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement