करीब एक माह से खाली है वन विकास निगम के एमडी का पद नहीं शुरू हो सकी है केंदू पत्ते की नीलामी प्रक्रियावरीय संवाददाता, रांची वन विकास निगम के एक महाप्रबंधक (एमडी) का पद करीब एक माह से खाली है. सितंबर माह में एमडी के पद से महेंद्र कर्दम सेवानिवृत्त हुए थे. उसके बाद अब तक नयी नियुक्ति नहीं हो पायी है. एमडी के नहीं रहने से निगम के कामकाज पर असर पड़ रहा है. अक्तूबर माह में केंदू पत्ते की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, जो अब तक शुरू नहीं हो पायी है. जिस राज्य में केंदू पत्ते की नीलामी प्रक्रिया जल्दी शुरू होती है, वहां ज्यादा व्यापारी आते हैं. कीमत भी अच्छा मिलती है. इसी तरह निगम के गोदाम से लकड़ियों की बिक्री नहीं हो रही है. इसकी अनुमति निगम से ही ली जाती है. एमडी के नहीं रहने के कारण जब्त की गयी लकड़ियों की नीलामी नहीं हो पा रही है. वेतन व अन्य वित्तीय कामकाज पर भी असर है. राज्य में निगम के एमडी का पद अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक स्तर का पद है. इस पद पर पदस्थापन वन विभाग के अधिकारियों की होती है. वर्जन..इतना महत्वपूर्ण पद को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. 26 दिनों से यह पद खाली है. सरकार को जल्द से जल्द अधिकारी का पदस्थापन करना चाहिए. सरकार को राजस्व की भी क्षति हो रही है. इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए. प्रिंस, महासचिव, वन क्षेत्र पदाधिकारी संघ
करीब एक माह से खाली है वन विकास निगम के एमडी का पद
करीब एक माह से खाली है वन विकास निगम के एमडी का पद नहीं शुरू हो सकी है केंदू पत्ते की नीलामी प्रक्रियावरीय संवाददाता, रांची वन विकास निगम के एक महाप्रबंधक (एमडी) का पद करीब एक माह से खाली है. सितंबर माह में एमडी के पद से महेंद्र कर्दम सेवानिवृत्त हुए थे. उसके बाद अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement