Advertisement
गुरु पूर्णिमा पर शोभायात्रा निकली
मेदिनीनगर : गुरु पूर्णिमा पर श्री सत्य सांई सेवा समिति ने शोभायात्रा निकाली. नावाटोली स्थित श्री सत्य साईं भजन केंद्र से सुबह में शोभायात्रा निकली. इसमें शामिल महिला-पुरुष भक्तजन भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे. शोभायात्रा नावाटोली से निकलकर सुभाष चौक, इंजीनियरिंग रोड, प्रधान डाकघर चौक, सेवा सदन रोड, जिला स्कूल चौक, हीरा मंदिर […]
मेदिनीनगर : गुरु पूर्णिमा पर श्री सत्य सांई सेवा समिति ने शोभायात्रा निकाली. नावाटोली स्थित श्री सत्य साईं भजन केंद्र से सुबह में शोभायात्रा निकली. इसमें शामिल महिला-पुरुष भक्तजन भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे. शोभायात्रा नावाटोली से निकलकर सुभाष चौक, इंजीनियरिंग रोड, प्रधान डाकघर चौक, सेवा सदन रोड, जिला स्कूल चौक, हीरा मंदिर रोड, आढ़त रोड, पंचमुहान चौक, अमलाटोली चौक, विष्णु मंदिर रोड, सतार सेठ चौक, शहीद भगत सिंह चौक, शहर थाना रोड, छहमुहान,नामधारी गुरुद्वारा, नावाटोली होते हुए सांई मंदिर वापस हुआ.
शोभायात्रा के बाद भक्तजनों व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया. शाम छह बजे से नावाटोली भजन केंद्र में विशेष पूजन व भजन कीर्तन हुआ. इसमें शामिल भक्तजनों ने कई वैदिक भजन प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का समापन आरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ. मौके पर रीना सिन्हा, दिव्या देवी, रीना गुप्ता, पूनम गुप्ता, मीना देवी, प्रदीप सिन्हा, बबलू, जयपाल सिंह, सरदार चिन्ना सिंह, अभिजीत कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement