13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशिक्षक के जन्मदिन पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित, 10 टीमें हुई शामिल

पाकुड़ नगर. जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में झारखंड वॉलीबॉल संघ के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक शेखर बॉस के जन्मदिन पर एक दिवसीय दिवा-रात्रि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे मैदान में किया गया.

पाकुड़ नगर. जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में झारखंड वॉलीबॉल संघ के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक शेखर बॉस के जन्मदिन पर एक दिवसीय दिवा-रात्रि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे मैदान में किया गया. प्रतियोगिता का नेतृत्व जिला सचिव हिसाबी राय ने किया. शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने केक काटकर किया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी राहुल कौशिक, स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम, जिला ओलंपिक संघ के सचिव रणवीर सिंह, ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, सचिव संजय कुमार ओझा, स्टेशन मास्टर कुमार विकास एवं विपिन चौधरी उपस्थित थे. जिला खेल पदाधिकारी ने शेखर बॉस के योगदानों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने संयुक्त बिहार से लेकर अब तक युवाओं में खेल के प्रति चेतना जगाई है. उनके प्रयासों से आज कई खिलाड़ी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से वॉलीबॉल डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र संचालित है, जहां प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में नवोदित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया, जिनमें तीन पहाड़, रामपुरहाट, बैंक कॉलोनी, हरिणडंगा वॉलीबॉल क्लब, एसएससी, पाकुड़ जिला वॉलीबॉल संघ, विवेकानंद यूथ क्लब, राज हाइस्कूल और हरिणडंगा हाइस्कूल की टीम शामिल थीं. कार्यक्रम का संचालन वॉलीबॉल संघ के सह-सचिव अनिकेत गोस्वामी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अविनाश पंडित, विजय कुमार राय, अमित ठाकुर, अजय राय, ओमप्रकाश नाथ, रतुल दे, अभिषेक भगत, अजीत मंडल, अमन भगत, कन्हैया भगत, कृष्ण यादव, कृष्ण भगत, अरुण भगत, युवराज कुमार, आर्यन भगत की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel