पाकुड़ नगर. कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में आयोजित जिलाध्यक्षों की बैठक में पाकुड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार शामिल हुए. कांग्रेस के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में संगठनात्मक मजबूती को लेकर चर्चा हुई. श्रीकुमार ने कहा कि यह बैठक कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए बेहद जरूरी थी. उन्होंने बताया कि बैठक में झारखंड-बिहार समेत देशभर के जिलाध्यक्षों ने हिस्सा लिया. संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं से कनेक्ट सहित आगामी रणनीतियों पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ. बताया कि राहुल गांधी ने सभी जिलाध्यक्षों से संगठन को सशक्त करने का आह्वान किया है. और उन्हें संगठन की रीढ़ बताया है. श्री सरकार ने कहा कि पार्टी नेतृत्व से मिली यह ऊर्जा आने वाले दिनों में कांग्रेस को नई दिशा देगी और जिलास्तर पर संगठन पहले से ज्यादा प्रभावशाली बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

