हिरणपुर. पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को हिरणपुर थाने में विभिन्न कांडों की समीक्षा की. इस दौरान अनुसंधानकर्ता से लंबित व अवशेष कांडों की जानकारी ली. इंस्पेक्टर ने केस से जुड़े संबंधित पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह को पुलिस पब्लिक रिलेशन को बनाये रखने, नियमित रूप से संध्या एवं रात्रि गश्ती करने आदि का निर्देश दिया. मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

