पाकुड़ नगर. डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ हुआ. नव नामांकित छात्रों का स्वागत तिलक लगाकर और टॉफी देकर किया गया. विद्यालय प्रांगण और कक्षाओं को सजाया गया था, जिससे छात्रों को सकारात्मक वातावरण मिल सके. प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने कहा कि विद्यालय का लक्ष्य बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना है. उन्होंने छात्रों से शिक्षा को गंभीरता से ग्रहण कर उसे जीवन में उतारने की अपील की. कहा कि शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

