19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत मद की राशि कम खर्च पर जताई गयी नाराजगी

हिरणपुर. जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी प्रतिलता मुर्मू ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति के सदस्यों के साथ बैठक की.

हिरणपुर. जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी प्रतिलता मुर्मू ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रमुख रानी सोरेन, बीडीओ टुडू दिलीप, उप प्रमुख गनी मोमिन आदि मौजूद रहे. बैठक में डीपीआरओ ने पंचायत समिति मद की राशि कम खर्च किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की. बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंचायत समिति मद में केवल 38 प्रतिशत राशि ही खर्च की गयी है. सभी पंचायत समिति सदस्यों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. वहीं प्रखंड में खराब पड़ी जलमीनार एवं चापाकलों को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. डीपीआरओ ने डांगापाड़ा पंचायत भवन का निरीक्षण भी किया. उन्होंने हैंड वाश यूनिट एवं ज्ञान केंद्र की जांच की. डीपीआरओ ने वर्ष 2025-26 के लिए सभी पंचायत समिति सदस्यों को जल्द से जल्द योजनाओं की स्वीकृति कराने का निर्देश दिया. मौके पर सहायक अभियंता रंजीत हेम्ब्रम, कनीय अभियंता प्रेम टुडू, परेश भरती, सूर्या मालतो, अभिषेक गौंड आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel