पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सांसद एवं विधायक निधि से चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा हुई. बैठक में लंबित योजनाओं एवं डीसी विपत्र की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सांसद एवं विधायक निधि का उद्देश्य विकास कार्यों को गति देना है, इसलिए संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करे कि सभी योजनाएं समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरी हो. उन्होंने अधिकारियों को अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूरा करने तथा यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक, आइटीडीए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है