पाकुड़ नगर. रामनवमी पर्व जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है. समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष का उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शनिवार को संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. बताया कि नियंत्रण कक्ष पांच से सात अप्रैल तक 24 घंटे तीन शिफ्टों में कार्यरत रहेगा, ताकि जिले की हर गतिविधियों पर पल-पल नजर रखी जा सके. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 9262998612 है, जिस पर कोई भी नागरिक आपात स्थिति या जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं. नियंत्रण कक्ष की निगरानी अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन की ओर से की जा रही है. जिला प्रशासन ने किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम, वज्र वाहन और अग्निशमन दस्तों की तैनाती सुनिश्चित की है. अग्निशमन पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी टीम को पूर्ण रूप से तैयार रखें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. उपायुक्त मनीष कुमार ने सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है. कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रामक, झूठी या अफवाह फैलाने वाली सामग्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके लिए जिला साइबर सेल और सोशल मीडिया टीम को चौबीसों घंटे सक्रिय रहने को कहा गया है. अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह से दूर रहें. किसी भी संदिग्ध सूचना या गतिविधि की जानकारी तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष या स्थानीय पुलिस को दें, ताकि रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है