पाकुड़ नगर. भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त से मिला. जिले में अवैध ओवरलोडिंग, माइनिंग चालान के बिना बालू व कोयला ढुलाई, यातायात अव्यवस्था से संबंधित जन मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, जिला महामंत्री रूपेश भगत, गंधाईपुर मंडल अध्यक्ष मनोरंजन सरकार एवं पवन भगत शामिल थे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पाकुड़ मुख्य मार्ग से प्रतिदिन पत्थर, बालू और कोयला से लदे सैकड़ों भारी वाहन गुजरते हैं, जिनमें कई बिना माइनिंग चालान और ओवरलोड चल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रात्रि में तिरपाल से ढके बालू लदे वाहनों को अवैध रूप से बंगाल भेजा जा रहा है. यह न केवल राजस्व की हानि का कारण है, बल्कि आमजन के लिए खतरा भी उत्पन्न कर रहा है. कहा कि इन ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों पर बालू और पत्थर फैलने से दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे यातायात में बाधा और जानमाल की हानि की आशंका बनी रहती है. उन्होंने कहा कि नो-एंट्री क्षेत्र में भी भारी वाहनों की आवाजाही जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

