पाकुड़ नगर. सूचना भवन सभागार में जिला वेक्टर जनित रोग कंसल्टेंट पद के लिए चयन प्रक्रिया संपन्न हुई. अंकित कुमार का चयन जिला वेक्टर जनित रोग कंसल्टेंट के पद पर किया गया. उन्हें उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र सौंपा गया. बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी. चयन प्रक्रिया में कुल 12 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें जांचोपरांत 09 अभ्यर्थियों के कागजात सही पाए गए. इन्हें लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया, जिसमें 07 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त संपन्न हुई. इसके पश्चात साक्षात्कार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वयं उपायुक्त ने की. साक्षात्कार के उपरांत मेधा सूची के आधार पर अंकित कुमार का चयन किया गया. चयन प्रक्रिया में सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, परियोजना निदेशक आइटीडीए अरुण कुमार एक्का, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, प्रभारी सीआई शिवाशीष भी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

