महेशपुर. महेशपुर में रामनवमी को लेकर सोमवार को शोभायात्रा निकाली जायेगी. वही महेशपुर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष गुंजन तिवारी ने बताया कि नगर क्षेत्र के लोग हर वर्ष अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं. प्रखंड के विभिन्न गांवों से लोग पारंपरिक अस्त्र – शस्त्र, धार्मिक ध्वजा, ध्वनि वादक यंत्र, गाजे-बाजे के साथ अखाड़ा में शामिल होंगे. बताया कि महेशपुर के राजापुर, पलसा, बिरकिट्टी, सीलमपुर, असकंधा, महुबोना, मुर्गाडांगा, रामपुर, लखीपुर , कैराछत्तर, रोलाग्राम, बलियापतरा, तेलियापोखर, बड़कियारी, हाथीमारा गांव से हजारों की संख्या में हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक शोभायात्रा व झांकी का हिस्सा बनेंगे. शोभायात्रा सुबह 09 बजे से श्रीश्री 1008 बूढ़ा बाबा शिव मंदिर परिसर से महेशपुर भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर आयेगी. इस आयोजन में समिति के उपाध्यक्ष विक्की राय, निर्मल ठाकुर, विक्रम सिंह, सचिव शुभम भगत, कोषाध्यक्ष अनिकेत सिंह, रितेश वर्मा, करण भगत, दीपक साहा, राहुल मिश्रा, दिलीप कुमार, विष्णु भगत, शिवम भगत, प्रेम सिंह, अपूर्व राणा, अभिजीत जीत साहा, गुड्डू रजक, रिजु सिंह आदि तैयारी में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

