आफत . अमड़ापाड़ा में तेज आंधी में गिरे विद्युत पोल व पेड़
Advertisement
आंधी से नुकसान, बारिश से राहत
आफत . अमड़ापाड़ा में तेज आंधी में गिरे विद्युत पोल व पेड़ पाकुड़/हिरणुपर/महेशपुर/अमड़ापाड़ा : जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को हुई आंधी व बारिश से लोगों को गरमी से कुछ हद तक राहत मिली है. तेज आंधी के कारण क्षेत्र के कई जगहों पर विद्युत तार में फॉल्ट हो जाने के […]
पाकुड़/हिरणुपर/महेशपुर/अमड़ापाड़ा : जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को हुई आंधी व बारिश से लोगों को गरमी से कुछ हद तक राहत मिली है. तेज आंधी के कारण क्षेत्र के कई जगहों पर विद्युत तार में फॉल्ट हो जाने के कारण घंटों देर तक बिजली बाधित रहा. वहीं हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार हल्की हवा व बारिश से प्रखंड क्षेत्र के लोगों को गरमी से राहत मिली. आंधी से क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की आंधी के साथ हुई बारिश के कारण लोगों ने गरमी से राहत की सांस लिया है. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार बारिश से मौसम खुशनुमा हुआ. वहीं तेज आंधी से पेड़ उखड़ गये. रविवार की दोपहर आयी तेज आंधी व बारिश से प्रखंड के प्रकृति विहार के समीप बिजली पोल और पेड़ उखड़ कर गिर गया. वहीं कहीं-कहीं बिजली के तार टूट कर गिरा है. कहीं-कहीं पेड़ की डालियां टूट कर सड़कों पर बिखर गयी.
वहीं बिजली के पोल उखड़ जाने व बिजली की तार टूट कर गिर जाने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था अमड़ापाड़ा बाजार में बाधित हो गयी है. तेज आंधी और बारिश से पोल और तार टूटने पर बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा उसे दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुट चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement