28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन कार्य से जुड़े सात लोगों पर एफआईआर

अवैध उत्खनन को लेकर खक्सा में तीन खदानों में उत्खनन पर लगायी रोक पाकुड़िया : लंबे समय से अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन किये जाने की सूचना पर खनन विभाग व वन विभाग ने पाकुड़िया के खक्सा में मंगलवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाया. तीन खदानों में उत्खनन कार्य में जुड़े कुल सात […]

अवैध उत्खनन को लेकर खक्सा में तीन खदानों में उत्खनन पर लगायी रोक

पाकुड़िया : लंबे समय से अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन किये जाने की सूचना पर खनन विभाग व वन विभाग ने पाकुड़िया के खक्सा में मंगलवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाया. तीन खदानों में उत्खनन कार्य में जुड़े कुल सात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं मौके पर ही उत्खनन किये गये तीनों खदान की मापी पुस्तिका तैयार कर कार्यरत सातों लोगों पर 78 लाख 45 हजार 290 रुपये का जुर्माना भी किया है. वहीं मौके पर खदान से एक पोकलेन व एक पत्थर लदा टीपर को भी जब्त कर थाना को सुपुर्द किया है.
किन-किन पर एफआईआर : सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की प्रति सुपुर्द की है. साथ ही खदान मालिक पश्चिम बंगाल के नलहट्टी के धोबनी गांव निवासी मो. अरशद अंसारी, वीरभूम के हाजीपुर निवासी गोदाई शेख, पाकुड़िया के गोलपुर निवासी मनोहरि हेम्ब्रम, खुदु हेम्ब्रम, शिवलाल मुर्मू, प्रकाश टुडू व पाकुड़िया निवासी ओमप्रकाश भगत के विरुद्ध थाना कांड संख्या 19/17 भादवि की धारा 379, 411, झारखंड लघु खनन नियमावली अधिनियम 2004 के तहत 4/54 का मामला दर्ज किया है. वहीं अलग से खनन विभाग ने छापेमारी स्थल पर ही अवैध रूप से किये गये
खनन कार्य से जुड़े…
उत्खनन क्षेत्र की मापी पुस्तिका तैयार करते हुए उत्खनन कार्य में लगे उपरोक्त सभी पर कुल 78 लाख 45 हजार 290 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. वहीं वन विभाग भी अपने वन क्षेत्र सीमा की मापी कराने में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक खनन विभाग को यह सूचना मिली थी कि जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत खक्सा पहाड़ में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से अलग-अलग पत्थर खदान संचालित किये जा रहे हैं. इनमें प्रतिदिन कई टन उत्खनन किया जा रहा है. इसी सूचना पर छापेमारी के दौरान जिला सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, खान निरीक्षक प्रकाश मिंज, थाना प्रभारी संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. इसके अलावे मापी पुस्तिका तैयार कर जुर्माना भी अलग से लगाया गया है. बताया कि आगे भी जिले में इस तरह की कार्रवाई की जायेगी.
सुरेश शर्मा, सहायक खनन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें