21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमाके से दीवार की दरार देखने पहुंचे अफसर

बीइइओ ने शिकायत के बाद की मामले की पूरी जांच कहा पूरे मामले से डीएसइ को कराया जायेगा अवगत खदान के बगल में विद्यालय संचालन गलत पाकुड़ : सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कान्हुपुर के समीप खदान मालिकों की ओर से खदान पर किये जाने हैवी ब्लास्टिंग से विद्यालय के रसोइघर का छत जर्जर होने […]

बीइइओ ने शिकायत के बाद की मामले की पूरी जांच

कहा पूरे मामले से डीएसइ को कराया जायेगा अवगत
खदान के बगल में विद्यालय संचालन गलत
पाकुड़ : सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कान्हुपुर के समीप खदान मालिकों की ओर से खदान पर किये जाने हैवी ब्लास्टिंग से विद्यालय के रसोइघर का छत जर्जर होने की शिकायत को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामनरेश राम शनिवार को विद्यालय पहुंचकर उपरोक्त मामले की जांच की गई. जांच के दौरान विद्यालय के शिक्षकों व रसोइयाओं ने जर्जर विद्यालय भवन के रसोइ घर को देखा. साथ ही विद्यालय के भवन में ब्लास्टिंग के बाद आये दरार को भी दिखाया गया. विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि उक्त खदान में खदान मालिकों की ओर से प्रतिदिन हैबी ब्लाटिंग किया जाता है. ब्लाटिंग के बाद विद्यालय भवन हिलने लगा है.
वहीं कई पत्थर के टुकड़े भी विद्यालय परिसर में जा गिरता है. शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय के समीप ब्लास्टिंग कार्य को जल्द ही नहीं रोक गया तो विद्यालय परिसर में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बीइइओ श्री राम कहा कहा कि विद्यालय के समीप खदान का संचालन करना गलत है. उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामले को लेकर डीएसई के माध्यम से उपायुक्त को पत्र लिखा जायेगा. वहीं बीइइओ श्री राम ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिंगड्डा विद्यालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मध्याह्न भोजन की भी गुणवत्ता की जांच की गयी. साथ ही विद्यालय में बच्चों के बेहतर शिक्षा देने को लेकर भी प्रधान शिक्षक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें