गाेरखधंधा. अवैध लकड़ी व कोयला कारोबार पर वन विभाग नहीं लगा पा रहा अंकुश
Advertisement
जंगलों से कीमती लकड़ी साफ कर रहे वन माफिया
गाेरखधंधा. अवैध लकड़ी व कोयला कारोबार पर वन विभाग नहीं लगा पा रहा अंकुश प्रशासन भले ही जिले में संचालित हो रहे अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है. परंतु माफिया आज भी सक्रिय है. पाकुड़ : अवैध रूप से जहां कोयला व बालू का उठाव प्रशासन के नाक […]
प्रशासन भले ही जिले में संचालित हो रहे अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है. परंतु माफिया आज भी सक्रिय है.
पाकुड़ : अवैध रूप से जहां कोयला व बालू का उठाव प्रशासन के नाक के नीचे किया जा रहा है वहीं लकड़ी माफिया लगातार जंगलों का सफाया भी कर रहे हैं. वन क्षेत्र की अगर बात करें तो लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर व पाकुड़िया प्रखंड के जंगलों से लकड़ी माफिया प्रतिदिन कीमती लकड़ी काट रहे हैं. खासकर महेशपुर थाना क्षेत्र की अगर बात करें तो इन क्षेत्रों में शुरू से ही सबसे ज्यादा माफिया का राज है. सूत्र बताते हैं कि इन क्षेत्रों में पुलिस की मिलीभगत से ही सारे अवैध कारोबार पनपते हैं.
इस कार्य के लिए माफिया पुलिस को प्रतिमाह बंधी रकम देती है. कभी कभार पुलिस वरीय पदाधिकारियों को दिखावा के लिए हल्की-फुल्की कारवाई भी करती है. ताकि जिला मुख्यालय के पदाधिकारी को गुमराह किया जा सके और ऐसा माफिया और पुलिस की संलिप्ता से ही चलती है. बहरहाल जब तक पूरी इच्छाशक्ति के साथ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई नहीं करता है. माफियाओं पर अंकुश लगाना संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement