27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप क्षेत्र में मचा है पानी के लिए हाहाकार

पेयजल संकट . गरमी आते ही जल स्तर गिरा, पानी के लिये भटक रहे लोग पानी के लिये पाइप लाइन तो बिछाया गया है मगर व्यवस्था की खामियों की वजह से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण लोग पानी के हलकान हो रहे हैं. लोगोंने समस्या निबटाने की मांग की. […]

पेयजल संकट . गरमी आते ही जल स्तर गिरा, पानी के लिये भटक रहे लोग

पानी के लिये पाइप लाइन तो बिछाया गया है मगर व्यवस्था की खामियों की वजह से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण लोग पानी के हलकान हो रहे हैं. लोगोंने समस्या निबटाने की मांग की.
पाकुड़ : नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में भीषण गरमी में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. नगर परिषद की ओर से शहर में लाखों रुपये खर्च कर पाइप लाइन तो बिछायी गयी है. लेकिन उपरोक्त पाइप लाइन में नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों की प्यास नहीं बुझ रही है. पानी की खोज को लेकर सुबह से ही इधर-उधर भटकने पर विवश है.
पानी भरने के लिए चापानलों के समीप लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है. स्थानीय ग्रामीण की मानें तो नगर परिषद की ओर से लाखों रुपये खर्च कर शहर के विभिन्न मुहल्ले में पाइप लाइन का जाल तो बिछाया गया है. लेकिन उपरोक्त पाइप लाइन से लोगों को नियमित रूप से पेयजलापूर्ति नहीं होने के कारण लोगों के बीच पेयजल काफी गंभीर समस्या बनी हुई है.इतना ही नहीं लोगों के घरों के कुआं अभी से सूख गये हैं.
नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्ड में चापाकल खराब : नगर परिषद क्षेत्र के कई ऐसे मुहल्ले में कई महिनों से चापानल खराब पड़ा हुआ है. उसके बावजूद भी नगर परिषद की ओर उपरोक्त चापानल को दुरुस्त करने की दिशा में कोई उचित पहल नहीं की जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों की ओर से नगर परिषद कार्यालय में खराब पड़े चापानलों के मरम्मत को लेकर कई बार शिकायत भी की जाती है. परंतु नगर परिषद की उदासीनता के कारण उपरोक्त चापाकल अभी तक खराब पड़ा हुआ है.
घरों के कुएं भी सूखे, समस्या का नहीं हो पा रहा निदान
कई जगहों पर प्रतिदिन होता है पानी बरबाद
एक ओर जहां नगर परिषद क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर हाहाकर मचा हुआ है. वही चांदपुर से शहर के विभिन्न मुहल्ले तक पहुंचने वाले पाइप में कई जगहों पर क्षतिग्रत हो जाने के कारण प्रतिदिन काफी मात्रा में पानी बरबाद हो रहा है. यदि नगर परिषद की ओर से उपरोक्त क्षतिग्रस्त पाइप व कई जगहों पर जर्जर पड़े चापानलों को दुरुस्त कराया जाय तो काफी हद तक शहरवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगा.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
नगर परिषद पाकुड़ के कार्यपालक पदाधिकारी प्रशांत लायक ने कहा कि पानी की समस्या को दूर करने को लेकर नगर परिषद गंभीर है. खराब पड़े चापानलों की सूची तैयार करायी जा रही है. जल्द ही सभी को ठीक करा लिया जायेगा.
क्या कहते हैं पूर्व उपाध्यक्ष
नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अरदेंदु शेखर गांगुली ने कहा कि पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की इच्छा शक्ति की कमी के कारण ही शहर में आज पेयजलापूर्ति को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. सुविधा के नाम पर केवल विभाग खानापूर्ति करने में लगी है. टैक्स बढ़ोतरी की घोषणा के बाद से विभाग केवल एक सूत्री कार्यक्रम में लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें