इसलिए वित्तीय वर्ष 2016 – 17 में मनरेगा अंतर्गत सभी पूर्ण योजनाओं की जियो टैगिंग करा कर एक सप्ताह के अंदर एमआइएस इंट्री पूरा करने का निर्देश दिया.
डीबीटी सूची को सुधार कर आधार एवं खाता संख्या के फोटो कॉपी के साथ दो दिनों के अंदर जमा करने, साथ ही साथ डीबीटी का कार्य शत प्रतिशत करने, सभी ज्वायंट अकाउंट को एकल अकाउंट में परिवर्तित करने, सभी जॉब कार्डधारी मजदूरों का सत्यापन एक सप्ताह के अंदर निश्चित रूप से कराने, किसी भी परिस्थिति में जॉब कार्ड डिलिट नहीं करने, 18 वर्ष से ऊपर के बालिग इच्छुक मजदूरों का जॉब कार्ड बनाने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीओ मानिक दास, महेंद्र सिंह, नीरज कुमार, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सेवक तथा रोजगार सेवक उपस्थित थे.