फरक्का : मुर्शिदाबाद जिला के सूति थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम सूति थाना पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चला कर थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ के समीप तीन अपराधियों को नौ एमएम के 10 पिस्टल व 30 राउंड जिंदा गोली के साथ धर दबोचा है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को यह सूचना मिली थी कि किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में तीनों अपराधी थे. इसी सूचना के आधार पर रेस हुई सूति थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ के समीप संदिग्ध अवस्था में तीन युवक को धर दबोचा. तीनों युवक के पास से उपरोक्त हथियार व गोली बरामद हुआ है. धराये अपराधियों की पहचान पश्चिम बंगाल के धुलियान शमशेरगंज थाना क्षेत्र के हाउस नगर निवासी नवाज शरीफ, बदिर शेख व लतिफ शेख के रूप में की गयी है. एसपी मुकेश कुमार ने कहा कि मामले को लेकर सघन पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पुलिस उपरोक्त मामले को लेकर बड़ा खुलासा करेगी.