चेकिंग के दौरान 30 दोपहिया व चार पहिया वाहनों की हुई जांच
पाकुड़ : एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर नगर थाना के समीप यातायात प्रभारी बाबूवंशी साव के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसमें कुल 30 दो पहिया व सात चार पहिया वाहनों की जांच की गयी.
जांच के क्रम में वाहनों के आवश्यक कागजात, हेलमेट आदि की जांच की गयी. बिना कागजात व हेलमेट के कई वाहनों को जब्त कर नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया. डीटीओ रामकुमार मंडल ने जब्त वाहनों से कुल 19300 रुपये वसूली करने के बाद छोड़ दिया. यातायात प्रभारीने कहा कि एसपी के निर्देश पर अभियान चलाया गया है. मौके पर नगर थाना के एएसआइ मोहन दास के अलावा अन्य पुलिस जवान शामिल थे.