क्राइम. अवैध कटाई कर पश्चिम बंगाल में खपायी जा रही लाखों की लकड़ियां
Advertisement
अवैध लकड़ी कटाई से माफिया लाल
क्राइम. अवैध कटाई कर पश्चिम बंगाल में खपायी जा रही लाखों की लकड़ियां महेशपुर : प्रखंड में अवैध रूप से पेड़ों को काट कर पश्चिम बंगाल भेजने का धंधा परवान पर है. इसका जीता- जागता प्रमाण है, पुलिस और वन विभाग द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में अवैध लकड़ी लदे ठेलों, पिकअप वैन एवं भुटभुटिया […]
महेशपुर : प्रखंड में अवैध रूप से पेड़ों को काट कर पश्चिम बंगाल भेजने का धंधा परवान पर है. इसका जीता- जागता प्रमाण है, पुलिस और वन विभाग द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में अवैध लकड़ी लदे ठेलों, पिकअप वैन एवं भुटभुटिया वाहनों का जब्त किया जाना. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों वनों में पक्षियों के कलरव से अधिक लकड़ी तस्करों के इशारे पर पेड़ों पर चलायी जा रही कुल्हाड़ी की आवाज सुनायी पड़ रही है. ज्ञात हो कि अवैध लकड़ियां मुख्य सड़क की बजाय कई खुफिया रास्तों से पश्चिम बंगाल तक पहुंचती है. उल्लेखनीय है कि इन दिनों महेशपुर प्रखंड क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं की सक्रियता काफी बढ़ी हुई है.
इसका प्रमाण है विगत 4 जनवरी बुधवार रात करीब 10 बजे बिरकीट्टी- राजापुर गांव के बीच 11 बोटा अवैध लकड़ी लदे भुटभुटिया वाहन जब्त होना, 6 जनवरी की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ पाकुड़ संतोष कुमार द्वारा प्रखंड के बलियाडंगाल गांव के पास 4 बोटा अवैध लकड़ी लदे पिकअप वैन को जब्त किया जाना, यह साबित करता है कि रात के अंधेरे में यह अवैध कारोबार प्रखंड क्षेत्र में धड़ल्ले से चलता है. हकीकत यह है कि अगर इन लकड़ी माफियाओं पर पूर्णत: अंकुश लग जाय तो पश्चिम बंगाल की कई लकडी मिलें, जो यहां की लकड़ियों के सहारे चल रही है, बंदी के कगार पर पहुंच जायेगी. सूत्रों की मानें तो प्रखंड का बलियाडंगाल, शहरग्राम, बड़कियारी, सिलमपुर, नारायणगड़ तथा हाथीमारा मोड़ में अवैध धंधे का न सिर्फ, मेन प्वाइंट है बल्कि अवैध लकड़ी पार करने का सेफ जोन भी माना जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement