पाकुड़ : जिला मुख्यालय स्थित लड्डु बाबू आम बागान में रविवार को प्रखंड के पंचायत स्वयं सेवक संघ की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष असगर अली ने की. बैठक में जीपीडीपी योजना के प्रोत्साहन राशि जल्द से जल्द भुगतान करने, पंचायत स्वयं सेवकों को पहचान पत्र दिये जाने, पंचायत स्वयं सेवकों का हस्ताक्षर सुनिश्चित करने एवं पंचायत कार्यालय में बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था किये जाने को लेकर को लेकर चर्चा की गयी.
समिति के अध्यक्ष श्री अली ने कहा कि उपरोक्त मांगों को लेकर बुधवार को पंचायत के स्वयं सेवकों के सदस्य प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार साह को मांग पत्र सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी मांगों को जल्द पूरा नहीं किये जाने पर संघ के बैनर तले आंदोलन को लेकर रणनीति भी तैयार की जायेगी. मौके पर टूपा घोष, नजमुल होदा, मो असीबुल रहमान, मो मिलन खान, भवेश रविदास, चंदन कुमार सिंह, रामसिंंह मुर्मू, आदित्य प्रमाणिक सहित अन्य उपस्थित थे.