महेशपुर : थाना क्षेत्र के महेशपुर-गुम्मामोड़ मुख्य पथ पर बलियापतरा गांव के समीप शनिवार की देर शाम बाइक के धक्के से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल की पहचान गांव के नलिन साह 40 वर्ष के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों व परिजनों के मदद से उसे अस्पताल में भरती कराया. जहां डॉ मनोज गहलोत ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रामपुरहाट रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार घायल नलिन साह अपने घर से ट्यूशन पढ़ाने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में महेशपुर की ओर से आ रहा बाइक चालक ने उसे धक्का मार दिया. घटना के बाद चालक फरार हो गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही एएसआइ देवानंद कुमार तथा ठाकुरदास मांडी सीएचसी पहुंच कर घायल से मामले की जानकारी ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.