कार्रवाई . बाइक चोरी मामले में पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Advertisement
नौ बाइक समेत एक गिरफ्तार
कार्रवाई . बाइक चोरी मामले में पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता रामपुर गांव निवासी जमाल शेख क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल को वर्षों से खपाने का काम कर रहा था जमाल के घर से तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई जमाल शेख ने पूछताछ के बाद चोरी के मोटरसाइकिल को बेचे जाने संबंधी कई […]
रामपुर गांव निवासी जमाल शेख क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल को वर्षों से खपाने का काम कर रहा था
जमाल के घर से तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई
जमाल शेख ने पूछताछ के बाद चोरी के मोटरसाइकिल को बेचे जाने संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को दी
निशानदेही पर पुलिस ने ताबड़-तोड़ छापेमारी करते हुए जिला मुख्यालय से एक व महेशपुर थाना क्षेत्र के आठ मोटरसाइकिल बरामद की है
महेशपुर : मोटरसाइकिल चोरी मामले में एक बार फिर पाकुड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. महेशपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी की नौ मोटरसाइकिल सहित एक मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जानकारी के मुताबिक महेशपुर थाना प्रभारी बिमल कुमार को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी जमाल शेख क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल को वर्षों से खपाने का काम कर रहा है.
इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस ने जमाल शेख के घर में छापेमारी किया तो उनके घर से तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने जमाल शेख को भी गिरफ्तार कर लिया है. इधर जमाल शेख ने पूछताछ के बाद चोरी के मोटरसाइकिल को बेचे जाने संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने ताबड़-तोड़ छापेमारी करते हुए जिला मुख्यालय से एक व महेशपुर थाना क्षेत्र के आठ मोटरसाइकिल बरामद किया है. सभी मोटरसाइकिल चोरी की बतायी जा रही है. और भी दो मोटरसाइकिल के कागजातों की पुलिस जांच कर रही है. अब तक पुलिस को मिली जानकारी में यह स्पष्ट हुआ है कि वर्षों से जमाल शेख चोरी की मोटरसाइकिल को खपाने का काम करता था. पुलिस उपरोक्त मामले को लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस उपरोक्त गिरोह के पर्दाफाश के लिए छापेमारी कर रही थी.
गिरफ्तार जमाल शेख के साथ पुलिस व बरामद मोटरसाइकिल.
हिरणपुर के डांगापाड़ा निवासी नसीम की तलाश में जुटी पुलिस
चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने व बेचने के कारोबार में पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा निवासी नसीम शेख उर्फ मंटू का नाम आते ही पुलिस उसके तलाश में जुट गयी है. पुलिस का मानना है कि नसीम की गिरफ्तारी के बाद मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित और भी कई राज पुलिस के समक्ष सामने आयेगी. पुलिस नसीम की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़-तोड़ छापेमारी कर रही है.
बरामद मोटरसाइकिल की सूची
छापेमारी के क्रम में पुलिस को चोरी की जो मोटरसाइकिल मिली है, उसमें जेएच 17 एफ 1890, जेएच 17 एफ 7572, जेएच 17 जी 8528, जेएच 17 एफ 5007, जेएच 17 ई 0796, जेएच 17 ई 3344, जेएच 16 ए 5012 सहित अन्य शामिल है.
क्या कहते हैं एसपी
मोटरसाइकिल चोरी मामले में लगातार पुलिस काम कर रही है. अब तक दर्जनों चोरी की मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया है और उपरोक्त गिरोह के कई एजेंटों को पुलिस जेल भेज चुकी है. आगे भी पुलिस इस पर काम करेगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी कीमत पर पुलिस नहीं बख्शेगी.
अजय लिंडा, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement