35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता देख जताई नाराजगी बेहतर शिक्षा देने का निर्देश

पाकुड़ : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा आरती कुजूर ने शनिवार को सदर प्रखंड के भवानीपुर व फरसा पंचायत के विभिन्न सरकारी विद्यालय व बाल श्रमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में अध्यक्षा श्रीमति कुजूर ने सर्वप्रथम भवानीपुर फुटानी मोड़ स्थित बाल श्रमिक विशेष विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बच्चों […]

पाकुड़ : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा आरती कुजूर ने शनिवार को सदर प्रखंड के भवानीपुर व फरसा पंचायत के विभिन्न सरकारी विद्यालय व बाल श्रमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में अध्यक्षा श्रीमति कुजूर ने सर्वप्रथम भवानीपुर फुटानी मोड़ स्थित बाल श्रमिक विशेष विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बच्चों की उपस्थिति पंजी, शिक्षक उपस्थित पंजी की जांच किया गया. उन्होंने विद्यालय के रसोई घर का भी निरीक्षण किया.

साथ ही बच्चों के लिए बन रहे मध्याह्न भोजन की भी जांच की. वहीं फरसा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया. बच्चों द्वारा पोशाक पहनकर नहीं आने पर नाराजगी जताई. उन्होंने शिक्षकों विद्यालय में नामांकित बच्चों को ईमानदारी पूर्वक बेहतर शिक्षा देने का निर्देश दिया गया. बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के समीप बेकार पड़े आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के बारे में पूछा, जिस पर सीडीपीओ रेखा कुमारी कि उक्त भवन किस मद्द से बना है इसकी जानकारी नहीं है.

इस पर अध्यक्षा श्रीमति कुजूर ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमोद झा को जांच करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बच्चों को सरकारी योजना का लाभ सही रूप से मिले इसे लेकर पदाधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालय व अांगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. कहा : केंद्र संचालन में गड़बड़ी पाये जाने पर सीधे बरखाश्त करें. मौके पर आयोग के सदस्य भुपेन साहु, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमोद झा, सीडीपीओ रेखा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे. हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार आयोग की अध्यक्षा ने शनिवार को प्रखंड के कई विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया.

आयोग की टीम ने विद्यालयों में बच्चों से पढ़ाई, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सीडीपीओ रेखा कुमारी को प्रखंड के एक केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जाने का निर्देश दिया. लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा ने प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने सेविकाओं व विद्यालय के शिक्षकों को नियमित रूप से विद्यालय संचालन व केंद्र खोलने का निर्देश दिया. कहा : केंद्र संचालन व विद्यालय में अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें