पाकुड़ : जिले में डेंगू के कहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास कोई ठोस योजना नहीं है. विभाग केवल परहेज व स्वच्छ रह कर ही डेंगू से की सलाह दे रहा है. गौरतलब हो कि प्रत्येक साल पाकुड़ सदर प्रखंड के संग्रामपुर में बड़े पैमाने पर लोग डेंगू जैसे गंभीर बीमारी के चपेट में होते हैं. पिछले दो वर्षों से उपरोक्त गांव में डेंगू से लोगों की मौत हो रही है. इस वर्ष तो लगभग पूरे शहर के लोग डेंगू जैसे बीमारी के दहशत में जीने को विवश रहे. शहरी क्षेत्र के कुर्थीपाड़ा में डेंगू से हुई एक महिला की मौत के बाद आस-पास के क्षेत्र में बसे लोगों को भी डेंगू से दहशत है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो डेंगू मच्छर के काटने से लोगों में यह बीमारी होती है.
Advertisement
डेंगू से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास ठोस योजना नहीं
पाकुड़ : जिले में डेंगू के कहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास कोई ठोस योजना नहीं है. विभाग केवल परहेज व स्वच्छ रह कर ही डेंगू से की सलाह दे रहा है. गौरतलब हो कि प्रत्येक साल पाकुड़ सदर प्रखंड के संग्रामपुर में बड़े पैमाने पर लोग डेंगू जैसे गंभीर बीमारी के […]
विभाग के पास नहीं है डेंगू मच्छर को मारने के उपाय : स्वास्थ्य महकमा डेंगू मच्छर के आतंक के सामने लाचार हैं. विभाग के पास डेंगू मच्छर को समाप्त करने की कोई दवा नहीं है. केवल विभाग के पास इससे बचने के तरकीब ही बचे हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो डेंगू मच्छर साफ जमे पानी में प्रजनन करते है और यह मच्छर काफी विषाक्त होते हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में टायर, नारियल के टुकड़े में ज्यादातर ऐसे साफ पानी जमा होते हैं. जिससे डेंगू मच्छर काफी तेजी से फैलते हैं.
विभाग का यह भी कहना है कि आज तक कोई भी ऐसी दवा या स्प्रे नहीं निकाली गयी है जिससे डेंगू मच्छर को मारा जा सके. केवल इसे कम करने या समाप्त करने का मात्र एक ही रास्ता है कि आम लोग जागरूक होकर अपने-अपने क्षेत्रों में साफ पानी किसी कीमत पर जमा होने न दें. बहरहाल कहा जा सकता है कि डेंगू की रोकथाम को लेकर विभाग पर भरोसा न करते हुए लोगों को स्वयं जागरूक होना होगा और साफ पानी को जमने नहीं देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement