पाकुड़ : जिले के अमडापाड़ा थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा केवट टोला निवासी अनिता देवी ने पुलिस अधीक्षक पाकुड़ को लिखित आवेदन देकर अपने पति सुकदेव केवट के विरुद्ध प्रताड़ित कर घर से निकाल देने की शिकायत की है. दिये आवेदन मे उन्होंने एसपी को बताया है कि उनके शादी सुकदेव केवट के साथ आठ साल पूर्व हुई थी जिससे दो बच्चे भी है. विगत एक वर्ष से मेरे पति द्वारा अपने मायके से मोटरसाईिकल दिलाने की बात कहकर मुझे प्रताडि़त किया जा रहा है तथा घर से भी निकाल दिया.
मोटरसाइकिल लाने को लेकर मुझे जान से भी मारने की धमकी दी जाती है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता एक गरीब किसान है. उनके पास मोटरसाइकिल देने के लिए पैसे नहीं है. वहीं पीड़िता के माता सावित्री देवी ने भी एसपी को लिखित आवेदन देकर आने दामाद में मारपीट के विरुद्ध अमडापड़ा थाना में लिखित शिकायत किये जाने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं किये जाने की शिकायत की है. दिये आवेदन मे उन्होंने बताया है कि बीते 21 अक्तूबर की रात्री को मेरा दामाद सुखदेव केवट द्वारा मेरे घर में आकर मुझे लोहे के रॉड से मारकर घायल कर दिया गया. उन्होंने मामले की जांच कर एसपी से न्याय दिलाने की गुहार लगायी है.