कार्यक्रम. स्थापना दिवस पर िजले में कई कार्यक्रम आयोजित, बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
Advertisement
शहर भ्रमण कर दिया स्वच्छता का संदेश
कार्यक्रम. स्थापना दिवस पर िजले में कई कार्यक्रम आयोजित, बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी राज्य स्थापना दिवस को लेकर जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित की गयी. जिसमें स्कूली बच्चों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही जगह-जगह खेल प्रतियोगिता भी हुई. पाकुड़ : राज्य […]
राज्य स्थापना दिवस को लेकर जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित की गयी. जिसमें स्कूली बच्चों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही जगह-जगह खेल प्रतियोगिता भी हुई.
पाकुड़ : राज्य स्थापना दिवस को लेकर एक दिन पूर्व जिले के स्कूली बच्चों ने सोमवार को डीएसइ राजा राम साह की देखरेख में प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जिदातो बालिका उच्च विद्यालय, उर्दू मध्य विद्यालय, धनुषपूजा मध्य विद्यालय, राज प्लस टू उच्च विद्यालय सहित अन्य बच्चों ने हिस्सा लिया. सभी स्कूल के बच्चे अपने स्कूल से प्रभातफेरी निकाल कर शहर के आंबेडकर चौक पर जमा हुए. जहां से प्रभात फेरी निकालते हुए सिदो-कान्हू पार्क तक पहुंचे,
जहां प्रभात फेरी का समापन किया गया. इस दौरान बच्चों ने महापुरुषों के नारे भी लगाये. हिरणपुर प्रतिनिधि के कई विद्यालयों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. मॉडल प्लस टू विद्यालय हिरणपुर के प्रधानाध्यापक पुलक कुमार मित्रा के नेतृत्व में बच्चों ने स्वच्छता का नारा लगाते बाजार का भ्रमण किया. वहीं कन्या मध्य विद्यालय, बालक मध्य विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी प्रभात फेरी में हिस्सा लिया. मौके पर प्रधानाध्यापक मुकुंद महतो, द्वेतवातीन पांडे, मनीष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने स्थापना दिवस को लेकर प्रभात फेरी निकाली. महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थापना दिवस को लेकर सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय महेशपुर के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी में विद्यालय के प्रधान शिक्षक राजेंद्र चौधरी, सहायक शिक्षक कांति शर्मा, बृजकेश सिंह, तबरेज आलम, शिक्षिका रोजलीन स्वीटी होरो शामिल थे.
छात्रों ने विद्यालय परिसर से प्रभात फेरी निकाल कर प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों, टोलों-मुहल्लों का भ्रमण कर पुन: विद्यालय पहुंचे. पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार स्थापना दिवस को लेकर सोमवार को प्राथमिक उर्दू विद्यालय पाकुड़िया के बच्चों द्वारा रैली निकाली. रैली विद्यालय परिसर से निकल कर पाकुड़िया ग्राम का भ्रमण कर पुन: विद्यालय पहुंची. रैली में बच्चों एवं बच्चियों ने देश के महापुरुषों के नारे भी लगाये. मौके पर जाकिर हुसैन, मेहमूद आलम सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement