21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकघरों में काम-काज ठप

डाककर्मी गये दो दिवसीय हड़ताल पर पाकुड़ : नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के डाक कर्मी सोमवार को दो दिवसीय हड़ताल पर गये. डीए को मूल वेतन में शामिल करने सहित छह सूत्री मांगों को लेकर हड़ताली डाक कर्मियों ने प्रधान डाकघर के सामने प्रदर्शन किया. डाककर्मियों ने अपनी मांगें […]

डाककर्मी गये दो दिवसीय हड़ताल पर

पाकुड़ : नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के डाक कर्मी सोमवार को दो दिवसीय हड़ताल पर गये. डीए को मूल वेतन में शामिल करने सहित छह सूत्री मांगों को लेकर हड़ताली डाक कर्मियों ने प्रधान डाकघर के सामने प्रदर्शन किया. डाककर्मियों ने अपनी मांगें पूरी करने की मांग की.

आयोजित दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन जिला मुख्यालय के प्रधान डाकघर सहित हिरणपुर, अमड़ापाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय के डाकघर दिनभर बंद रहे.

दस लाख रुपये का कारोबार प्रभावित

डाक कर्मियों की हड़ताल के कारण पहले दिन बुधवार को लगभग दस लाख रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. हड़ताल की वजह से रजिस्ट्री, पैसे की जमा व निकासी, पॉलिटेक्निक फॉर्म का वितरण आदि नहीं हो पाया. सबसे ज्यादा परेशानी पॉलिटेक्निक का फॉर्म लेने पहुंचे विद्यार्थियों को उठानी पड़ी. हड़ताल को सफल बनाने में लीना चौधरी, साइमन हांसदा, विद्यापति मंडल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाया. आयोजित हड़ताल में ग्रुप सी के कर्मी यथा डाकपाल, सहायक डाकपाल आदि ने हिस्सा लिया. 13 फरवरी को भी मांगों के समर्थन में हड़ताल जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें