19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीपीओ ने की मासिक अपराध बैठक

थानावार दर्ज व निष्पादित मामले, वारंट व कुर्की जब्ती की समीक्षा की गयी पाकुड़ : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने शुक्रवार को मासिक अपराध बैठक की. जिसमें मुख्यालय डीएसपी नवनीत ए हेंब्रम, पुलिस निरीक्षक एवं सभी थानों के थानेदार मौजूद थे. थानावार दर्ज व निष्पादित मामले, वारंट व कुर्की जब्ती का निष्पादन, अभियुक्तों की […]

थानावार दर्ज व निष्पादित मामले, वारंट व कुर्की जब्ती की समीक्षा की गयी

पाकुड़ : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने शुक्रवार को मासिक अपराध बैठक की. जिसमें मुख्यालय डीएसपी नवनीत ए हेंब्रम, पुलिस निरीक्षक एवं सभी थानों के थानेदार मौजूद थे. थानावार दर्ज व निष्पादित मामले, वारंट व कुर्की जब्ती का निष्पादन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी की समीक्षा की गयी. थानेदारों को छठ पर्व के मौके पर सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने, छठ घाटों पर चौकन्ना रहने, पहला एवं द्वितीय अर्घ्य के दिन छठ घाटों पर आतिशबाजी न हो इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. छठ घाटों पर श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों के आने-जाने को लेकर भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाने के निर्देश दिये.
बताया गया कि अक्तूबर माह में 84 मामले दर्ज हुए और 80 मामलों का निष्पादन किया गया. जानकारी के मुताबिक महेशपुर थाने में 15, पाकुड़िया में छह, लिट्टीपाड़ा एवं अमड़ापाड़ा में पांच-पांच, रद्दीपुर में दो, मुफस्सिल में 16, मालपहाड़ी में चार, हिरणपुर में सात, महिला थाने में दो एवं पाकुड़ नगर थाना में 22 कुल 84 मामले दर्ज किये गये हैं.
अस अवसर पर पुलिस निरीक्षक अजीत कुजूर, रामचंद्र राम, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमड़ापाड़ा नरेंद्र पासवान, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नगर रामेश्वर प्रसाद, पाकुड़िया थाना प्रभारी खद्दी कुजूर, महेशपुर थाना प्रभारी बिमल कुमार सिंह, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी महेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी लव कुमार, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी सुकुमार टुडू, एसटी-एससी थाना प्रभारी हरदुगन होड़ो एवं रद्दीपुर ओपी प्रभारी धनपति लोहरा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें