35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़िया के युवक की शिकारीपाड़ा में हत्या

शिकारीपाड़ा : पाकुड़िया के एक युवक की शिकारीपाड़ा में हत्या कर दी गयी है. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के झुनकी गांव के जाहेरथान के पास खेत से बुधवार को पुलिस को एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला. मृतक की पहचान अलवीन हेंब्रम चुनपाड़ा, पाकुड़िया, पाकुड़ के रूप में हुई. बताया जाता है कि वह कालीपूजा […]

शिकारीपाड़ा : पाकुड़िया के एक युवक की शिकारीपाड़ा में हत्या कर दी गयी है. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के झुनकी गांव के जाहेरथान के पास खेत से बुधवार को पुलिस को एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला. मृतक की पहचान अलवीन हेंब्रम चुनपाड़ा, पाकुड़िया, पाकुड़ के रूप में हुई.

बताया जाता है
कि वह कालीपूजा के अवसर पर रानी मुरमू के घर मेहमान के रूप में आया था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया. मृतक की पत्नी सोनोती मुरमू की बड़ी बहन रानी मुरमू ने अलवीन की हत्या करने का आरोप गांव के ही सुनीराम सोरेन, सोम सोरेन व कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
पाकुड़िया के युवक…
रानी मुरमू ने पुलिस को बताया कि एक नवंबर को अलवीन हेम्ब्रम गांव के युवकों के साथ हड़िया शराब पी रहे थे. इस दौरान मजाक में अलवीन ने सुनीराम सोरेन का हाफ पैंट खींच दिया. इससे सुनीराम सोरेन मारपीट करने लगा. ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. सुनीराम, अलवीन को जान से मारने की धमकी देकर चला गया.
रात को खाने के समय अलवीन नहीं आने पर काफी खोजबीन की गयी, लेकिन नहीं मिला. बुधवार को खोजबीन के क्रम मे देखा गया कि जाहेरथान के पास धान के खेत में अलवीन का शव पड़ा था. थाना में कांड संख्या 120/16 में मामला दर्ज किया गया. ग्रामीणों ने आरोपी सुनीराम सोरेन को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया.
आरोपित गिरफ्तार
मंगलवार का हड़िया पीने के दौरान हुआ था विवाद
बुधवार की सुबह मिली लाश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें