28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ : सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत

महेशपुर/अमड़ापाड़ा : पाकुड़ जिले के महेशपुर व अमड़ापाड़ा में रविवार को चार अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में शिक्षिका सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. महेशपुर थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा गांव के समीप रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल के धक्के से सड़क पर गिर कर […]

महेशपुर/अमड़ापाड़ा : पाकुड़ जिले के महेशपुर व अमड़ापाड़ा में रविवार को चार अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में शिक्षिका सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. महेशपुर

थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा गांव के समीप रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल के धक्के से सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मिल कर जख्मी युवक को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान लालजी यादव उर्फ लाल बहादुर यादव 45 वर्ष ग्वालपाड़ा के रूप में की गई है.
वहीं पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त कर थाने ले आई. इधर सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने की खबर सुनते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण सीएचसी से शव को लाकर ग्वालपाड़ा गांव के पास रात्रि के 10 बजे ही महेशपुर-अमड़ापाड़ा मुख्य पथ को जाम कर दिया.
पाकुड़ : सड़क दुर्घटनाओं में…
सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों को थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह ने काफी समझाने का प्रयास किया. परंतु ग्रामीण व परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे. परिजनों व ग्रामीणों का मांग था कि मृतक के तीन बेटियों के लिए 1-1 लाख रुपये, पढ़ाई की व्यवस्था तथा परिवार के भरण-पोषण की व्यवस्था की जाय.
12 घंटे के बाद पदाधिकारियों के आश्वासन पर हटाया जाम
सड़क जाम की सूचना पर सोमवार की सुबह डीपीआरओ सह कार्यपालक दंडाधिकारी पाकुड़ प्रमोद कुमार झा, डीएसपी मुख्यालय पाकुड़ नवनीत हेंब्रम जाम स्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाया. कार्यपालक दंडाधिकारी श्री झा ने सरकारी प्रावधान के तहत आकस्मिक डेथ मुआवजा के तहत 20 हजार रुपये, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास, खाद्यान्न की तत्काल व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. साथ ही मृतक की पत्नी आशा देवी को तत्काल 10 हजार रुपये दिया. साथ ही लड़की की शादी के वक्त मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिलाने तथा मोटरसाइकिल इंश्योरेंस के तहत मृतक को मिलने वाले लाभ हेतु परिवार के लोगों द्वारा आवेदन देने पर जिला प्रशासन द्वारा नियम के तहत सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद 10 बजे लोगों ने सड़क से जाम हटाया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
मृतक लालजी यादव अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था. उसके आकस्मिक निधन से उसकी पत्नी आशा देवी 40 वर्ष, पुत्री साक्षी कुमारी 10 वर्ष, हर्षिता कुमारी 8 वर्ष, पुत्र धर्मदेश यादव 7 वर्ष, पुत्री लक्ष्मी कुमारी 3 वर्ष तथा पुत्र करण यादव 7 वर्ष पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है.
मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध मामला दर्ज
मृतक लालजी यादव उर्फ लाल बहादुर यादव की पत्नी आशा देवी के बयान पर ग्वालपाड़ा-बारहबीघा निवासी मोटरसाइकिल चालक बबलू कुमार यादव के विरुद्ध भादवि की धारा 279, 304 ए के तहत कांड संख्या 151/16 दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है. वहीं पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक बबलू कुमार यादव को स्वास्थ्य परीक्षण करा कर पाकुड़ चालान कर दिया है.
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के मोड़ के पीसीसी के पास पल्सर मोटरसाइकिल के असंतुलित हो कर सड़क पर गिर जाने से सिर पर गंभीर रूप से चोट लगने के कारण नयापाड़ा ग्राम निवासी 23 वर्षीय युवक चंद्रराय मरांडी की मौत हो गई. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया. मृतक के बड़े भाई प्रेमचंद मरांडी द्वारा थाना में दिये बयान के अनुसार उसका भाई महेशपुर डाकघर के समीप स्थित एक दवा दुकान में काम करता था.
रविवार की रात वह रोज की तरह मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में रतनपुर गांव के मोड़ के पीसीसी सड़क के पास संतुलन बिगड़ जाने से वह सड़क पर गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गई. मामले को लेकर थाना में यूडी कांड संख्या 12/16 दर्ज किया गया है.
सड़क दुर्घटना में एक घायल
प्रखंड मुख्यालय के बांसलोई ब्रिज के समीप बाबुपुर गांव के समीप 30 अक्तूबर की रात संतुलन बिगड़ जाने से रामनाथपुर गांव निवासी बेटका सोरेन 30 वर्ष के सिर पर गंभीर चोट लगने से वह जख्मी हो गया. घटना के बाद मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य लोग बीडीओ मुर्मू 25 वर्ष तथा लाकड़ो हांसदा 25 वर्ष ने जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाहर रेफर कर दिया गया.
अमड़ापाड़ा : सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत
प्रखंड की बालिका विद्यालय की शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शिक्षिका किरण सिंह दुमका से देवघर जा रही थी. इसी दौरान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद उन्हें पटना इलाज के लिए ले जाया गया है. जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई. शिक्षिका किरण सिंह डूमरचीर पंचायत के मंडरो गांव स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में खेल शिक्षिका के पद पर 2011 से पदस्थापित थी.
महेशपुर में किया 12 घंटे सड़क जाम
जाम स्थल पर लोगों से वार्ता करते पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें