पूजा समितियों के साथ बैठक करते एसडीओ.
Advertisement
प्रतिमा विसर्जन के दौरान नहीं बजेगा डीजे: एसडीओ
पूजा समितियों के साथ बैठक करते एसडीओ. साहिबगंज : नगर पर्षद कार्यालय सभाकक्ष में सदर एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय वरणवाल ने शहर के सभी पूजा कमेटियों के साथ आयोजित बैठक में साफ कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोई भी पूजा कमेटी न तो डीजे साउंड का प्रयोग करेंगे और न ही पारंपरिक हथियारों […]
साहिबगंज : नगर पर्षद कार्यालय सभाकक्ष में सदर एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय वरणवाल ने शहर के सभी पूजा कमेटियों के साथ आयोजित बैठक में साफ कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोई भी पूजा कमेटी न तो डीजे साउंड का प्रयोग करेंगे और न ही पारंपरिक हथियारों का प्रदर्शन करेंगे. श्री वरणवाल ने साफ शब्दों में कहा कि डीजे का प्रयोग किये जाने पर पूजा के बाद कार्रवाई होगी. वहीं बाजा को भी जब्त करने की कार्रवाई हो सकती है.
बैठक में सभी पूजा समिति से समस्याओं को समझने और सुरक्षित पूजा करने को लेकर विचार विमर्श करने समिति के सदस्यों ने साफ सफाई, सिवरेज सिस्टम सें सड़काें में गड्ढे, पानी की टैंकर की व्यवस्था और पूजा के दौरान सुरक्षा बलों की पूरी व्यवस्था की अपील की. जिस पर एसडीओ ने आश्वासन दिया कि साफ-सफाई नगर पर्षद द्वारा की जा रही है.
सप्तमी से पहले पूजा पंडालों के आसपास पूरा सफाई हो जायेगा. रोड के गड्ढे भरे जाने पर शहरों में धूलकण की समस्या पर एसडीओ ने आश्वासन दिया कि अष्टमी, नवमी और दशमी पूजा को पूजा पंडालों में मुख्य पथ पर पानी का छिड़काव की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही सुनसान इलाकों में वीडियो रिकॉर्डिंग या पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. सभी पूजा समिति चाहे तो बिजली विभाग से अस्थायी कनेक्शन ले सकते हैं. जिसका आवेदन करने पर एक दिन में ही कनेक्शन दिया जा सकता है.
जिसका भुगतान एक बार में करना है. कोई भी समिति नंगी बिजली तार नहीं दौड़ाएं और न ही बिजली के पोल से हुक से बिजली नहीं लें. जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. सभी समिति पानी रखने की व्यवस्था रखेंगे. पानी उपलब्ध नगरपालिका करायेगी. बैठक में एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल, उपाध्यक्ष विनिता देवी, बिजली कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा, जयप्रकाश सिन्हा, प्रेमलाल मंडल, पुतुल सिन्हा, गोपाल चौखानी सहित सभी पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement