पाकुड़ : उपायुक्त ए मुथु कुमार ने निर्देश पर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने सदर अस्पताल सोनाजोड़ी का निरीक्षण किया. इस क्रम में एसडीओ श्री लाल ने अस्पताल उपाधीक्षक से अस्पताल में कार्यरत चिकित्सों के तालिका के बारे में जानकारी लिया. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में सभी चिकित्सक उपस्थित पाये गये. एसडीओ श्री लाल ने कहा कि उपायुक्त को कुछ लोगों द्वारा शिकायत की गयी थी कि अस्पताल में चिकित्सक नियमित रूप से नहीं रहते हैं. इस कारण मरीजों को इलाज के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इसी के आलोक में अस्पताल का निरीक्षण किया गया. एसडीओ ने निरीक्षण के क्रम में महिला वार्ड, पुरुष वार्ड व डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में सभी अस्पातल में साफ-सफाई आदि के बारे में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं हो इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. कहा कि चिकित्सक व एएनएम इमानदारी पूर्वक मरीजों को अच्छी सेवा दें.
कहा कि कार्य में कोताही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी. अस्पताल में भरती मरीजों के परिजनों ने एसडीओ को अस्पताल के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर प्रभारी सीएस रामजी भगत, डीएस एलके भगत, डॉ आरके सिंंह सहित अन्य उपस्थित थे.