Advertisement
नहीं मिली पेंशन, महिलाओं ने जताया विरोध
महेशपुर : प्रखंड के देवीनगर गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के समक्ष लंबित पड़े पेंशन का भुगतान बैंक द्वारा नहीं किये जाने के विरोध में दर्जनों पेंशनधारी महिलाएं विरोध जताते हुए धरना पर बैठ गयीं. वहीं मामले को लेकर देवीनगर शाखा के प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि पेंशनधारियों की सूची में कुछ […]
महेशपुर : प्रखंड के देवीनगर गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के समक्ष लंबित पड़े पेंशन का भुगतान बैंक द्वारा नहीं किये जाने के विरोध में दर्जनों पेंशनधारी महिलाएं विरोध जताते हुए धरना पर बैठ गयीं. वहीं मामले को लेकर देवीनगर शाखा के प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि पेंशनधारियों की सूची में कुछ खामियों की वजह से विलंब हो रहा है. कहा कि छह अक्तूबर तक पेंशनधारियों की संशोधित सूची जिन पेंशनधारियों के अकाउंट में राशि आ गयी है
बैंक की दीवार में चिपका दिया जायेगा तथा सात अक्तूबर को पेंशन का भुगतान कर दिया जायेगा. मौके पर अंचल निरीक्षक दासमत मुर्मू, भाजपा नेता सुरेंद्र भगत, पंचायत सचिव शिवलाल साहा, राजस्व कर्मचारी सुशांति मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य जयंती हेंब्रम, उपमुखिया सुशाना हेंब्रम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रूबीलाल हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे. विदित हो कि योजनाओं में व्याप्त अनियमितता, देवीनगर बैंक की मनमानी, पेंशनधारियों को पेंशन राशि नहीं दिये जाने,
इंदिरा आवास लाभुकों को परेशान व आर्थिक शोषण के विरोध में पंचायत समिति तथा प्रतिनिधि द्वारा पांच अक्तूबर को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना तय था. लेकिन चार अक्तूबर को बीडीओ महेशपुर द्वारा प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कर शिकायतों पर जांच कमेटी द्वारा जांच करा कर कार्रवाई किये जाने के आश्वासन के बाद प्रखंड मुख्यालय में निर्धारित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. साथ ही बीडीओ ने देवीनगर बैंक से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए अंचल निरीक्षक दासमत मुर्मू को जिम्मेवारी भी सौंपी थी.
योजना स्थल पर सूचना पट्ट लगाने का निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement