लिट्टीपाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के सोनाधनी पंचायत अंतर्गत नारची पहाड़ व जोरडीहा पंचायत के बड़ा मुड़जोड़ा गांव में एक बार फिर डायरिया ने अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है. उपरोक्त दोनों गांव में दर्जन भर लोग डायरिया से आक्रांत हैं. जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों से उपरोक्त गांव में डायरिया फैला हुआ है.
पूर्व में लोग झोला छाप डॉक्टर से अपना इलाज कराने को विवश थे. गौरतलब हो कि केवल डायरिया से अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. इधर सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उपरोक्त गांव में पहुंच कर डायरिया से पीड़ित लोगों का इलाज शुरू कर दिया है.
उपरोक्त मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा के चिकित्सक डॉ मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि विभाग को सूचना मिलते ही उपरोक्त दोनों गांव में स्वास्थ्य टीम भेज दी गयी है. टीम सभी पीडि़त मरीजों का इलाज कर रही है.वर्तमान में डायरिया नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि लगातार बदल रहे मौसम व खान-पान के वजह से ही डायरिया का प्रकोप बढ़ता है.