पाकुड़ : नगर परिषद क्षेत्र के धनुषपूजा वार्ड के छोटी अलीगंज मुहल्ले में लो-वोल्टेज से परेशान लोगों ने सोमवार की देर शाम पावर सब-स्टेशन पाकुड़ में जमकर हंगामा किया. मुहल्लेवासियों ने बताया कि उक्त मुहल्ले में शाम के पांच बजे से लो- वोल्टेज रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसकी सूचना विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को दिये जाने के बाद भी उक्त मुहल्ले की समस्या को दूर करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी.
इसके बाद आक्रोशित लोगों ने समस्या से निजात पाने के लिए पावर सब-स्टेशन में जमकर हंगामा किया. वहीं वहां कार्यरत कर्मी को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों ने बताया कि आये दिन रात्रि के समय उक्त मुहल्ले में बिजली घंटों बाधित रहती है. बावजूद विभाग द्वारा उक्त मुहल्ले के जर्जर विद्युत तारों को बदला नहीं गया है. जिस कारण आये दिन उक्त मुहल्ले में बिजली समस्या उत्पन्न होती रहती है. ग्रामीणों द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना मिलने के बाद कार्यपालक अभियंता गणेश प्रसाद चौधरी ने सोमवार की रात्रि 11 बजे उक्त मुहल्ले के ट्रांसफाॅर्मर को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.