पाकुड़ : सदर प्रखंड के इलामी, तारानगर व नवदा पंचायत के मुख्यमंत्री जननी शिशु स्वास्थ्य योजना के दर्जनों लाभुक प्रोत्साहन राशि के भुगतान की मांग को लेकर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक कार्यालय के सामने सोमवार को पहुंचे.
लाभार्थी रिमझिम बीबी, रेहाना बीबी, मर्शिदा बीबी, सूर्यभान बीबी, रोहिना बीबी आदि ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र इलामी में प्रसव कराया गया. योजना के तहत मिलने वाली राशि तीन महीने बीत जाने के बाद भी नहीं मिली. 10 किलोमीटर की दूरी तय कर राशि लेने के लिए आना पड़ रहा है. लेकिन विभागीय अधिकारियों के मनमानी के कारण राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है.
महिलाओं ने कहा कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन कार्यालय का घेराव किया जायेगा. मामले को लेकर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक विभू प्रियदर्शी ने बताया कि राशि भुगतान को लेकर लाभार्थियों की सूची सिविल सजर्न कार्यालय को भेजी गयी है. राशि आते ही उसका भुगतान किया जायेगा.