महेशपुर : बाइकर्स गिरोह द्वारा थाना क्षेत्र के काठशल्ला-चापतुड़ा गांव के समीप शुक्रवार को चार लाख एक हजार 700 रुपये की लूट मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. अब तक थाना में किसी प्रकार की लिखित शिकायत व्यवसायी द्वारा नहीं की गयी है. पुलिस व्यवसायी के मैनेजर तारक प्रमाणिक से थाने में पूछताछ कर रही है.
पूछताछ के दौरान पुलिस को दिये गये जानकारी में उन्होंने बताया है कि शुक्रवार को उसने विष्णु ऑयल मिल घूसकारा के मालिक बिरेन कुमार साहु के द्वारा दी गयी सामग्री के एवज में रुपये की तहसीली करने थाना क्षेत्र के विभिन्न व्यवसायियों के पास आया था.
इस दौरान महेशपुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर निवासी बुलबुल शेख 35 हजार, महेशपुर के अनिल भगत से 20 हजार, सिराज शेख से 25 हजार, गुड्डू से पांच हजार, अख्तर से 10 हजार, धन्ना लाल से एक लाख 90 हजार 150 रुपये, वसंत भगत से एक लाख 16 हजार 550 रुपये अर्थात कुल चार लाख एक हजार 700 रुपये की वसूली कर वापस घूसकारा जा रहा था. इसी बीच अपराधियों द्वारा उसे लूट लिया गया. पुलिस उपरोक्त सभी व्यवसायियों से भी पूछताछ कर रही है.
काठशल्ला-चापतुड़ा गांव के चार लाख एक हजार 700 रुपये की हुई थी लूट
पीड़ित पक्ष द्वारा अब तक थाने में नहीं दी गयी है लिखित शिकायत
पुलिस का दावा : छानबीन के बाद शीघ्र हो जायेगा लूट मामले का उद्भेदन
क्या कहते हैं एसपी
एसपी अजय लिंडा ने कहा कि अब तक उपरोक्त मामले में की गयी छानबीन से घटना नेचुरल प्रतीत नहीं होता है. युवक से पूछताछ की जा रही है. मामले की छानबीन के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान युवक द्वारा बार-बार अपना बयान भी बदला जा रहा है. जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठा दिया जायेगा.