पाकुड़ : नया समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता एसपी अजय लिंडा ने किया. मौके पर एसपी श्री लिंडा ने सभी थानेदारों को जिले में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार गश्ती करने, पर्व-त्योहार को देखते हुए क्षेत्र में पैनी नजर रखने, अपने-अपने क्षेत्र में स्थल बदल कर वाहन जांच अभियान चलाने, लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिले से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले मार्गों पर विशेष नजर रखें. एसपी श्री लिंडा ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करें. कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर थानेदार बख्शे नहीं जायेंगे.
मौके पर अगस्त माह के कुल 87 मामलों का समीक्षा किया गया. जिसमें सामान्य हत्या एक, गृह भेदन तीन, विविध चोरी पांच, वाहन चोरी पांच, विद्युत चोरी दो, सामान्य दंगा एक, दुष्कर्म चार, रंगदारी एक, ठगी-जालसाजी तीन, दहेज प्रताड़ना दो, महिला प्रताड़ना चार, डायन अधिनियम दो, मोटर दुर्घटना पांच, आवश्यक वस्तु अधिनियम एक, छेड़खानी छह, जुआ अधिनियम दो, विविध 36 मामले शामिल हैं. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद, नरेंद्र पासवान, रामचंद्र राम, लव कुमार, बीके सिंह सहित अन्य मौजूद थे.