पाकुड़ : साहिबगंज व गोड्डा क्षेत्र से करते थे बाइक की चोरी
मोटरसाइकिल चोरी मामले में पुलिस को मिली सफलता के बाद धराये अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा जो जानकारी पुलिस को दी गयी है उसके मुताबिक मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा झारखंड के पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा व आसपास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद उसे पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में खपा दिया
कहां-कहां से हुई गिरफ्तारी: पुलिस टीम द्वारा की गयी छापेमारी में नगर थाना क्षेत्र के सोनाजोड़ी निवासी मुस्तखित अंसारी, सोलागड़िया से अब्दुल करीम व सागर मोमिन तथा हिरणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी समसुल मोमिन को गिरफ्तार किया है. सभी का उम्र 25-30 वर्ष है. पुलिस ने उपरोक्त अभियुक्त के घर व आस-पास से चोरी के कुल पांच मोटरसाइकिल भी जब्त किये हैं, जिसमें हीरो-होंडा स्पलेंडर प्रो, हीरो सुपर स्पलेंडर, क्वासकी बजाज सहित अन्य शामिल हैं.