पाकुड़ नगर : झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन रांची के तत्वावधान में पाकुड़ जिला इकाई के अामड़ापाड़ा प्रखंड इकाई की बैठक धर्मशाला में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता देवलाल मरांडी ने की. राज्य की ओर से महासचिव रामरंजन कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में जिले के सभी विद्यालय अपने विद्यालय की मान्यता हेतु प्रपत्र 1 वित्तीय वर्ष 2013-14 के जिला शिक्षा परियोजना में जमा करने पर चर्चा की गयी.
साथ ही बैठक में विद्यालयों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर विचार किया गया. मौके पर प्रखंड इकाई का चुनाव किया गया. जिसमें अध्यक्ष के रूप में अहसान अंसारी, उपाध्यक्ष देवलाल मरांडी, सचिव आकाश भगत, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, मीडिया प्रभारी सह जिला सदस्य आकाश भगत, संगठन मंत्री गबरियल मुर्मू को बनाया गया.